यह मुमकिन होगा जीसैट-11 के लॉन्च से
नई दिल्ली, 24 फरवरी। देश के अंदर संचार की दुनिया में इस साल मई से बड़ी तब्दीली होने जा रही है। साथ ही केबल, डिश और इंटरनेट के तारों से छुटकारा मिलने के भी चांस हैं। मई से आप एक सेंकड में एक-एक जीबी की तीन फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे। यह मुमकिन होगा जीसैट-11 के लॉन्च से। इस सैटलाइट को फ्रांस की स्पेस एजेंसी एरियन लॉन्च करेगी। इसका वजन 5700 किलो है। इसका विकास इसरो के अहमदाबाद स्थित स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर ने किया है।
सबसे वजनी 5700 किलो का सैटलाइट:
यह भारत का अब तक का सबसे वजनी सैटलाइट है। इस वजन के सैटलाइट को लॉन्च करने की क्षमता न होने के कारण इसे छोड़ने के लिए इसरो ने एरियन से करार किया है। इस सैटलाइट की मदद से डेटा भेजे जाने की रफ्तार 14 जीबी प्रति सेकंड हो जाएगी। अभी देश में डाटा का संचार महज कुछ एमबी प्रति सेकंड की रफ्तार से होता है। इसकी मदद से देश के किसी भी कोने में इंटरनेट का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। टीवी या इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए इसके सिग्नल्स को एक डोंगल की मदद से हासिल किया जा सकेगा। जीसैट-11 प्रोग्राम को 2009 में सरकार की ओर से मंजूरी दी गई थी। आगामी मई माह से इस सुविधा का लाभ मिलने की पूरी संभावना है।