लीजिएं एक और मुसीबत, इंदिरा नगर के सेक्टर 22 में सीवर लाइन फटने से सीवर का पानी लोगो के घरो में भर गया है और उपर से जलसंथान के कर्मचरियो ने पूरी लाइन खोद डाली है जिससे लोगो को आने- जाने में बहुत परेशानी हो रही है इसके अलावा पूरे इलाके में बदबू से अलग बुरा हाल है लोगो का कहना है कि कोई भी अधिकारी सुनने को नहीं तैयार है। फोटो: आज़म हुसैन